KumKum Bhagya | ख़ुशी का प्रपोजल अस्वीकार, पूर्वी-मोनिशा की तीखी टक्कर!" | 28 Jan | Zee TV

2025-01-28 50

ज़ी टीवी के लोकप्रिय शो कुमकुम भाग्य के आगामी एपिसोड में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलेगा। ख़ुशी आरवी से अपने प्यार का इज़हार करती है और मंदिर में सिन्दूर लगाकर उससे शादी करने की बात कहती है, लेकिन आरवी गुस्से में उसका प्रस्ताव ठुकरा देता है, जिससे ख़ुशी हैरान रह जाती है। दूसरी ओर, मोनिशा पूर्वी को चुनौती देती है कि वह उसके सिन्दूर का गर्व चकनाचूर कर देगी। पूर्वी आत्मविश्वास से जवाब देती है कि 25 घंटों के अंदर वह मोनिशा को सबके सामने बेनकाब कर देगी। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आरवी किस पर भरोसा करेगा और यह प्रतिद्वंद्विता कैसे आगे बढ़ेगी।

Videos similaires